मुंबई। यूट्यूब कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने समय रैना, बलराज घई और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने शो के पहले से छठे एपिसोड तक शामिल सभी 30 लोगों के खिलाफ IT एक्ट की धारा 67 और BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने शो से जुड़े सभी लोगों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर सभी विवादित एपिसोड हटाने की मांग की है। साथ ही इस मामले को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन (AICWA) ने सख्त कदम उठाते हुए ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े सभी लोगों पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब बॉलीवुड या रीजनल फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम नहीं करेगा।
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा है। इस मामले की सुनवाई 17 फरवरी को होगी।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ एक यूट्यूब कॉमेडी शो है। विवाद तब खड़ा हुआ जब शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता की निजी जिंदगी से जुड़ा एक सवाल किया, जिसे ‘अश्लील’ करार दिया गया। इस सवाल पर भारी विरोध के बाद अब कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।