लखनऊ एयरपोर्ट पर 137 दिनों तक उड़ानें प्रभावित, 1 मार्च से बदलेगा समय

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अमौसी, 1 मार्च से साढ़े चार महीने तक प्रभावित रहेगा। इस दौरान दिन में आठ घंटे तक रनवे बंद रहेगा, जिससे उड़ानों का संचालन बाधित होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

8 घंटे रोजाना बंद रहेगा रनवे

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, 1 मार्च से 15 जुलाई तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रनवे बंद रहेगा। इस दौरान रनवे की मरम्मत और समानांतर टैक्सीवे के निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसका उद्देश्य विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाना है।

65 उड़ानों पर असर, 18 हो सकती हैं रद्द

रनवे बंद रहने से प्रतिदिन करीब 65 उड़ानों का संचालन प्रभावित होगा, जबकि 18 उड़ानों के रद्द होने की संभावना है। वर्तमान में एयरपोर्ट से रोजाना लगभग 140 विमानों की आवाजाही होती है। एयरलाइंस कंपनियों को इसकी सूचना दे दी गई है, और वे अपने शेड्यूल में बदलाव कर रही हैं।

इंडिगो की उड़ानें शिफ्ट हो सकती हैं कानपुर

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो अपनी 6 से 8 उड़ानों को कानपुर शिफ्ट कर सकता है। वहीं, एयर इंडिया और विस्तारा भी अपनी सेवाओं को रीशेड्यूल करने की प्रक्रिया में हैं।

रनवे अपग्रेडेशन से क्या होगा फायदा?

रनवे की मरम्मत: 2018 के बाद पहली बार रनवे की मरम्मत होगी। नई डामर परत बिछाई जाएगी, जिससे सुरक्षा बढ़ेगी।

समानांतर टैक्सीवे: नया टैक्सीवे (पी-9) बनने से विमानों की आवाजाही आसान होगी और फ्लाइट ऑपरेशन की क्षमता बढ़ेगी।

AGL सिस्टम होगा अपग्रेड: एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग (AGL) को हेलोजन से LED में बदला जाएगा, जिससे रात में लैंडिंग आसान होगी और बिजली की खपत 50% तक कम होगी।

9 लाख यात्रियों पर पड़ेगा असर

इन 137 दिनों तक करीब 9 लाख यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी। लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद और खाड़ी देशों की प्रमुख उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें बदलाव किया जाएगा।

यात्रियों को सलाह: यात्रा से पहले अपनी एयरलाइन से फ्लाइट शेड्यूल की जानकारी अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *