जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के बहिरी गांव में खुले में पेशाब करने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
बहिरी गांव के रामशंकर यादव की पत्नी लंबे समय से शिकायत कर रही थीं कि उनके पड़ोसी अशोक यादव गली में खुले में पेशाब करते हैं, जिससे गली में गंदगी और बदबू फैलती है। इस मुद्दे को लेकर एक महीने पहले थाने में भी शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांति बनाए रखने की हिदायत दी थी और दो लोगों को पाबंद किया था।
सोमवार देर शाम अशोक यादव फिर से गली में पेशाब करने लगे, जिसे लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध जताया। बात बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंच गई और दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों के साथ आमने-सामने आ गए।
छह घायल, दो की हालत नाजुक
मारपीट में एक पक्ष से घूरा यादव और अशोक यादव, जबकि दूसरे पक्ष से रामशंकर यादव, मनोज, सूरज और चांद घायल हुए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी डोभी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने घूरा यादव के सिर में गंभीर चोट और पैर में फ्रैक्चर तथा अशोक यादव के सिर में गहरी चोट को देखते हुए दोनों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
चन्दवक थाना प्रभारी ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि उषा यादव की शिकायत पर रामशंकर यादव, मनोज, सूरज और चांद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
गांव में तनाव, पुलिस तैनात
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन दोनों पक्षों को समझाने और शांति बहाल करने की कोशिश कर रहा है।