जौनपुर। प्रयागराज में माघी पूर्णिमा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप बुधवार को मुंगराबादशाहपुर के सटवां स्कूल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक समेत 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए जौनपुर रेफर किया है।
कैसे हुआ हादसा?
जौनपुर के पचहटिया निवासी श्रद्धालुओं का एक दल तीन दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गया था। बुधवार को स्नान के बाद वे पिकअप वाहन से लौट रहे थे। रास्ते में सटवां स्कूल के पास सामने से आ रही **रिक्शा ट्राली को बचाने के प्रयास में पिकअप अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई।
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
पिकअप पलटते ही अफरा तफरी मच गया। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को जौनपुर रेफर कर दिया गया।
घायलों की सूची
इस हादसे में **सुशीला (46), विकास चौहान (20), तेतर चौहान (28), जगदीश चौहान (35), कुलदीप चौहान (17), सीमा चौहान (23), काजल चौहान (14), मुन्नी देवी (45) और ट्राली चालक ओम प्रकाश (64) घायल हुए। प्राथमिक उपचार के बाद मुन्नी देवी, विकास चौहान, सुशीला और ओम प्रकाश को गंभीर चोटों के चलते जौनपुर भेजा गया।
पुलिस ने हादसे की छानबीन शुरू कर दी है। दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए वाहन की स्थिति और चालक की स्थिति की जांच की जा रही है।