वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एम.ए. मास कम्युनिकेशन प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी। विभागाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से मानविकी संकाय में आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा, काशी विद्यापीठ और नौकरी कैम्पस इंफो एज इंडिया लिमिटेड, नोएडा के बीच 17 फरवरी को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की समन्वयक/निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि इस एमओयू के तहत विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यशालाओं, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के नए अवसर सृजित किए जाएंगे।