वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में सत्र 2022-23 की शोध परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का शोध साक्षात्कार 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने जानकारी देते हुए बताया कि साक्षात्कार पूर्वाह्न 11:30 बजे से विभाग में संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 15 फरवरी तक अपने शोध सारांश की 06 हार्डकॉपी व सॉफ्टकॉपी के साथ सभी शैक्षणिक अभिलेख विभाग कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है । साक्षात्कार के दिन अभ्यर्थियों को अपने शोध विषय पर पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (PPT) तैयार कर प्रस्तुत करना होगा।