वाराणसी। अजगरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक त्रिभुवन राम के बेटे रोमिल का सिंगापुर में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
विधायक त्रिभुवन राम अपने छोटे बेटे रजत और पत्नी स्नेहलता के साथ सिंगापुर रवाना हो गए हैं। विधायक के भाई सुमंत राम ने बताया कि रोमिल ने दिल्ली से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिंगापुर में रह रहे थे। उनके अचानक निधन से परिवार सदमे में है।
जौनपुर जिले के चांदेपुर स्थित पैतृक आवास पर भी लोगों का तांता लगा हुआ है, जहां विधायक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए समर्थक और स्थानीय लोग पहुंच रहे हैं।