वाराणसी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गंगा घाटों पर विशेष निगरानी और स्वच्छता व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम प्रशासन ने सभी जोनल अधिकारियों को उनके क्षेत्र के घाटों की जिम्मेदारी सौंपते हुए साफ-सफाई, जल आपूर्ति और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने को कहा है।
गंगा घाटों और मंदिर मार्गों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नियमित निरीक्षण करें और किसी भी तरह की अनियमितता को तत्काल दूर करें। इसके अलावा, जलकल विभाग को घाटों पर निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
नगर निगम प्रशासन ने घाटों पर भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। नगर आयुक्त ने कहा कि अधिकारियों को घाटों पर नियमित निगरानी करनी होगी और किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करना होगा।
इस कार्य में अपर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्या, राजीव कुमार राय और सविता यादव के साथ मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जलकल, अधिशासी अभियंता प्रकाश, कर्नल संदीप शर्मा, जोनल अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक भी शामिल रहेंगे।