वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार, वाराणसी नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल—परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड—15 फरवरी 2025 को ऑनलाइन मोड में संचालित किए जाएंगे।
विद्यालयों को सुनिश्चित करनी होगी व्यवस्था
खंड शिक्षा अधिकारी और सभी निजी व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रबंधक को यह निर्देश दिया गया है कि 15 फरवरी को शिक्षण कार्य ऑनलाइन जारी रहे।
सोमवार, 17 फरवरी 2025 से सभी कक्षाओं में नियमित रूप से भौतिक उपस्थिति के साथ शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा।