WhatsApp पर अब होगी मल्टी-लैंग्वेज चैटिंग, जल्द आ रहा ट्रांसलेशन फीचर

Meta के स्वामित्व वाली WhatsApp एक नए ट्रांसलेशन फीचर पर काम कर रहा है, जो अलग-अलग भाषाओं में बातचीत को आसान बनाएगा। कंपनी ऐप के अंदर ही अनुवाद प्रणाली को उन्नत कर रही है, जिससे यूजर्स को एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

कैसे काम करेगा नया ट्रांसलेशन फीचर?

रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp का नया ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन फीचर संदेशों की भाषा को खुद पहचानकर उनका अनुवाद कर देगा।

  • यूजर को पहले से भाषा चुनने की जरूरत नहीं होगी।
  • यह फीचर डाउनलोडेबल लैंग्वेज पैक्स के जरिए काम करेगा।
  • इंटरनेट न होने पर भी यह फीचर ऑफलाइन मोड में काम करेगा।

ग्रुप चैट में होगा बेहद उपयोगी

यह फीचर विशेष रूप से ग्रुप चैट्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। जब ग्रुप में अलग-अलग भाषाओं में संदेश भेजे जाएंगे, तो यह ऑटोमेटिक ट्रांसलेट कर देगा, जिससे सभी सदस्य आसानी से बातचीत कर सकेंगे।

WhatsApp स्टेटस में भी मिलेगा शानदार अपडेट

WhatsApp जल्द ही Status सेक्शन के लिए भी एक नया अपडेट लाने की योजना बना रहा है, जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा।

यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी बनी रहेगी

  • WhatsApp ने यह सुनिश्चित किया है कि ट्रांसलेशन प्रोसेस पूरी तरह से सुरक्षित होगा।
  • ट्रांसलेशन फीचर के दौरान कोई भी डेटा बाहरी सर्वर पर नहीं भेजा जाएगा।
  • WhatsApp का कहना है कि यह फीचर यूजर्स की गोपनीयता और सुरक्षा को प्राथमिकता देगा।
  • मैसेज ट्रांसलेशन के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होगी।
  • सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा अपडेट

WhatsApp इस नए ट्रांसलेशन फीचर को पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च करेगा। इसके बाद इसे आईओएस और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

WhatsApp प्रोफाइल से जोड़ सकेंगे सोशल मीडिया अकाउंट

WhatsApp जल्द ही एक और नया फीचर लाने वाला है, जिससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल में अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स को लिंक कर सकेंगे।

यह फीचर खास क्यों है?

पहले यह सुविधा सिर्फ बिजनेस अकाउंट्स के लिए उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
यूजर्स अपने Instagram, Facebook और अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल को सीधे WhatsApp से लिंक कर सकेंगे।

WhatsApp के लगातार नए अपडेट्स

WhatsApp लगातार नई सुविधाएं जोड़ रहा है ताकि यूजर्स को बेहतर चैटिंग अनुभव मिल सके। नया ट्रांसलेशन फीचर और सोशल मीडिया लिंकिंग अपडेट निश्चित रूप से WhatsApp उपयोगकर्ताओं के लिए मल्टी-लैंग्वेज चैटिंग और प्रोफाइल कनेक्टिविटी को और आसान बना देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *