वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्रा शगुन राव ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वेट लिफ्टिंग महिला प्रतियोगिता में 59 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर काशी विद्यापीठ का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में आयोजित की गई थी।

कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, वित्त अधिकारी संतोष शर्मा, कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार, सचिव डॉ. नवरत्न सिंह और उप कुलसचिव हरीश चन्द सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों ने शगुन राव को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। साथ ही, उन्होंने टीम के प्रभारी डॉ. अमरेंद्र सिंह, कोच और मैनेजर को भी शुभकामनाएं दी।
