वाराणसी। माघ पूर्णिमा स्नान के बाद महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा संचालित शिविर में प्रसाद ग्रहण किया। संस्था द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जल सेवा के साथ खिचड़ी, हलवा, घुघरी और समोसे का वितरण किया गया।
संकल्प संस्था द्वारा संचालित अन्न क्षेत्र में पौष पूर्णिमा से निरंतर जल सेवा की जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं। इसी क्रम में हर शनिवार आयोजित प्रसाद वितरण सेवा के 143वें सप्ताह में भी श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट प्रसाद परोसा गया। महाकुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर संस्था के कार्यों की सराहना की।

प्रसाद वितरण में विनय कृष्ण अग्रवाल, हरेकृष्ण अग्रवाल, बृजलाल मेहता, राकेश टंडन, डॉ. समीर अग्रवाल और मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लास सेंटर), संतोष कुमार अग्रवाल (कर्ण घंटा), पवन राय, अमित श्रीवास्तव, भइया लाल, मनीष समेत संस्था के अन्य सदस्य एवं सहयोगी उपस्थित रहे।
