नई दिल्ली | शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। इस भयावह हादसे ने रेलवे प्रशासन की सुरक्षा तैयारियों की खामियों को उजागर कर दिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की गई है। वहीं, रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा, घायलों को आर्थिक सहायता
रेलवे प्रशासन ने इस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
- गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।
- सामान्य रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी।
रेलवे प्रशासन की लापरवाही उजागर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रोजाना 5 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ जवानों की तैनाती की जाती है, लेकिन हादसे के दौरान कोई पूर्व चेतावनी जारी नहीं की गई। इस त्रासदी ने रेलवे की भीड़ प्रबंधन प्रणाली की विफलता को सामने ला दिया है।