वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) रविवार को कुम्भ विशेष गाड़ियां संचालित करेगा। एनईआर वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या-05150 गोरखपुर से शाम 7.30 बजे झूंसी के लिए रवाना होगी। इसके अलावा, गाड़ी संख्या-05004 रात 9.30 बजे, गाड़ी संख्या-05152 रात 11.45 बजे गोरखपुर से झूंसी के लिए चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या-05003 झूंसी से सुबह 7.45 बजे गोरखपुर, गाड़ी संख्या-05149 झूंसी से सुबह 11.15 बजे गोरखपुर, गाड़ी संख्या-05296 झूंसी से दोपहर 12.10 बजे दरभंगा और गाड़ी संख्या-05151 झूंसी से दोपहर 3.15 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होगी।
इसके अलावा, बनारस से गाड़ी संख्या-05109 सुबह 8 बजे झूंसी और गाड़ी संख्या-05105 दोपहर 12.30 बजे प्रयागराज रामबाग के लिए प्रस्थान करेगी। रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेनों की समय-सारणी की पुष्टि कर लें और सुरक्षित यात्रा करें।