वाराणसी। महाकुंभ 2025 के दौरान बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में स्कूल खुलने से यातायात का दबाव और बढ़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित करने के निर्देश पहले ही जारी किए गए थे।
अब 22 फरवरी तक ऑनलाइन रहेंगी कक्षाएं
सोमवार 17 फरवरी से स्कूल खोलने की तैयारी चल रही थी, लेकिन जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश पर बीएसए डॉ. अरविंद पाठक ने नया आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार:
नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय
परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, CBSE और ICSE बोर्ड स्कूलों
22 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन मोड में संचालित होंगे

विद्यालयों को निर्देश
खंड शिक्षा अधिकारी और सभी निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रबंधक को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि 22 फरवरी तक शिक्षण कार्य ऑनलाइन ही जारी रहे।