वाराणसी: उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव सोमवार को काशी पहुंचेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान वे विभिन्न खेल आयोजनों में हिस्सा लेंगे।
खेल मंत्री सुबह बीएचयू में आयोजित मोहम्मद शाहिद स्मृति राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे सिगरा स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही, खेल मंत्री टी-10 दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे।