यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: नकल मुक्त परीक्षा के लिए सख्त निर्देश, 24 फरवरी से होगी शुरुआत

लखनऊ I मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों, मंडलायुक्तों और पुलिस अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रस्तावित हैं, जिसमें कुल 54,37,233 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

मुख्य सचिव ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि नकल की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ और एलआईयू को तैनात किया जाएगा।

सख्त सुरक्षा और निगरानी:

– 17 जिलों को अति संवेदनशील घोषित किया गया, जहां विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

– परीक्षा केंद्रों पर 24X7 सीसीटीवी निगरानी और सशस्त्र बलों की तैनाती होगी।

– नकल माफियाओं और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश।

– सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए निर्देश:

– परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए बसों का सुचारू संचालन।

– परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध। – प्रयागराज, अयोध्या, बनारस के परीक्षा केंद्रों के पास पुलिस अनावश्यक घोषणाएं न करे।

– परीक्षा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए नई व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें प्रश्नपत्रों की कोडिंग, ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण और प्रयोगात्मक परीक्षा में जियो-फेंसिंग उपस्थिति जैसी तकनीकों का उपयोग शामिल है।

बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, सचिव माध्यमिक शिक्षा भगवती सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *