वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में सोमवार सुबह नेशनल हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिनमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक दुर्घटना रखौना गांव के पास हुई, जबकि दूसरी लालपुर हाईवे पर हुई। दोनों हादसों में घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया और पुलिस ने यातायात बहाल कराने के लिए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा दिया।
रखौना गांव के पास दो कारों की टक्कर, चार घायल
सोमवार सुबह प्रयागराज से वाराणसी जा रही दो कारों में रखौना गांव (मिर्जामुराद) के पास हाईवे पर टक्कर हो गई। इस हादसे में पटना, बिहार निवासी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए:
सज्जन (40)
रजत कुमार (32)
परिश्री (21)
शशि कुमार (25)
स्थानीय लोगों की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर भिजवाया।
लालपुर में बोलेरो दो ट्रकों से टकराई, छह यात्री घायल
इसी दिन लालपुर (मिर्जामुराद) स्थित नेशनल हाईवे पर प्रयागराज से वाराणसी के लिए काशी दर्शन जा रही यात्रियों से भरी बोलेरो पहले एक ट्रक से टकराई, फिर दूसरे ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए:
वेदीलाल गुप्ता (55)
अनुष्का गुप्ता (19)
सावित्री गुप्ता (50)
प्रियंका गुप्ता (22)
किरण गुप्ता (40)
धर्मजीत सिंह (26)
मिर्जामुराद पुलिस ने सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और हेल्पलाइन नंबर 1033 की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
काशी दर्शन के लिए जा रहे थे यात्री
हादसे के शिकार हुए यात्री महाकुंभ (प्रयागराज) में स्नान कर वाराणसी दर्शन के लिए जा रहे थे। सड़क पर हुई इन दुर्घटनाओं के कारण यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस की तत्परता से जल्द ही हाईवे को क्लियर करा दिया गया।