वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दर्शनशास्त्र विभाग में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 मार्च 2025 से शुरू होंगी। विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक मानविकी संकाय के कक्ष संख्या 13 में आयोजित की जाएंगी।
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा की विस्तृत समय सारणी काशी विद्यापीठ की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई है।