बीएचयू में ‘माई भारत आउटरीच कार्यक्रम’ का आयोजन, छात्रों को समाज सेवा से जुड़ने की प्रेरणा

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने 17 फरवरी को डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर हॉल में ‘माई भारत आउटरीच कार्यक्रम’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. अरुण कुमार सिंह, डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. अनुपम नेमा और एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. स्वपना मीणा ने की।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

कार्यक्रम की शुरुआत महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और कुलगीत के साथ हुई। डिप्टी रजिस्ट्रार ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को इसके उद्देश्यों और लाभों से अवगत कराया। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. मंजू सिंह, राज्य समन्वय अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वागत किया गया। उन्होंने ‘माई भारत’ पोर्टल पर पंजीकरण, कैंपस एंबेसडर योजना, एनएसएस शिविरों का पोर्टल पर समावेश, ज्ञान और इंटर्नशिप के अवसरों तथा सीवी निर्माण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की।

बीएचयू में 'माई भारत आउटरीच कार्यक्रम' का आयोजन, छात्रों को समाज सेवा से जुड़ने की प्रेरणा बीएचयू में 'माई भारत आउटरीच कार्यक्रम' का आयोजन, छात्रों को समाज सेवा से जुड़ने की प्रेरणा

एनएसएस अधिकारी वंदना सोनकर ने समाज सेवा के अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे एनएसएस युवाओं के लिए सेवा का प्रभावी माध्यम है। इसके उपरांत स्वयंसेविका स्मृति पाठक ने ‘माई भारत’ पोर्टल के उपयोग पर एक प्रभावशाली पीपीटी प्रस्तुति दी, जिसमें छात्रों को इसके विभिन्न लाभों और सुविधाओं से परिचित कराया गया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इस आयोजन ने छात्रों को ‘माई भारत’ पहल और एनएसएस के महत्व को समझने और समाज सेवा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *