एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने नए AI चैटबॉट Grok 3 को लॉन्च कर दिया है। मस्क का दावा है कि यह OpenAI के ChatGPT और गूगल के Gemini से भी ज्यादा पावरफुल है। 18 फरवरी को लॉन्च हुए इस चैटबॉट का X के प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स को मुफ्त एक्सेस दिया जा रहा है।
कैसे करें Grok 3 का इस्तेमाल?
Grok 3 का इस्तेमाल करने के लिए X का प्रीमियम प्लान खरीदना अनिवार्य होगा। इसके एडवांस फीचर्स के लिए Super Grok नाम से एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च किया जाएगा, जो Grok App और grok.com वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
Grok 3 के फीचर्स और क्षमताएं
xAI के अनुसार, Grok 3 को तीन प्रमुख कार्यों में महारत हासिल है:
- मैथमैटिकल रीज़निंग (गणितीय तर्क)
- STEM और साइंस में सामान्य ज्ञान
- कंप्यूटर साइंस कोडिंग
xAI की टीम का दावा है कि Grok 3 Mini भी AI के टॉप लेवल मॉडल्स से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।
इंसान जैसी सोच वाला AI ही बेस्ट
xAI ने कहा, “सिर्फ प्री-ट्रेनिंग मॉडल से बेहतरीन AI नहीं बन सकता। सबसे अच्छे AI को इंसानों की तरह सोचना आना चाहिए।” कंपनी का कहना है कि Grok 3 में हर दिन सुधार किया जा रहा है, जिससे यूजर्स 24 घंटे के भीतर भी बदलाव देख सकते हैं।