कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, बीना जंक्शन पर रोकी गई ट्रेन

सागर I बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही 11072 कामायनी एक्सप्रेस में मंगलवार दोपहर बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बीना जंक्शन पर ट्रेन को रोककर जांच शुरू कर दी गई। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF), जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को कुछ डिब्बों से बाहर निकाला गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सघन जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
भोपाल कंट्रोल रूम रेलवे के आदेश पर पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते को भी सागर से बुलाया गया है, जबकि एहतियात के तौर पर सागर रेलवे स्टेशन पर भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बीना स्टेशन पर जांच के लिए ट्रेन को चारों ओर से बैरिकेडिंग कर दिया गया है।

बम की सूचना अफवाह होने की आशंका
प्रारंभिक जांच में यह सूचना अफवाह होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरत रही हैं। इस घटना के चलते यात्रियों में भय का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *