IIT (BHU) वाराणसी की टीम AVERERA ने Shell Eco-Marathon 2025 में जीते दो प्रमुख पुरस्कार

वाराणसी I IIT (BHU) वाराणसी की टीम AVERERA ने Shell Eco-Marathon 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कार्बन फुटप्रिंट रिडक्शन अवार्ड और टेक्निकल इनोवेशन अवार्ड जीतकर पहला स्थान हासिल किया। 15 देशों की 60 से अधिक टीमों को पीछे छोड़ते हुए, टीम AVERERA एशिया-प्रशांत और मध्य पूर्व क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ टीम बन गई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
IIT (BHU) वाराणसी की टीम AVERERA ने Shell Eco-Marathon 2025 में जीते दो प्रमुख पुरस्कार IIT (BHU) वाराणसी की टीम AVERERA ने Shell Eco-Marathon 2025 में जीते दो प्रमुख पुरस्कार

यह वैश्विक प्रतियोगिता छात्रों को ऊर्जा-कुशल वाहन डिजाइन और निर्माण की चुनौती देती है, जिसमें IIT (BHU) वाराणसी की टीम ने अपनी तकनीकी उत्कृष्टता का लोहा मनवाया। इस जीत ने टीम की विश्वभर में प्रतिष्ठा को और मजबूत किया, जिसमें उनके द्वारा विकसित वाहन की विशेषताओं ने इसे ऊर्जा दक्षता के मामले में श्रेष्ठतम बना दिया।

IIT (BHU) वाराणसी की टीम AVERERA ने Shell Eco-Marathon 2025 में जीते दो प्रमुख पुरस्कार IIT (BHU) वाराणसी की टीम AVERERA ने Shell Eco-Marathon 2025 में जीते दो प्रमुख पुरस्कार

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में टीम AVERERA ने 83 किमी/किलोवाट घंटा की अविश्वसनीय दक्षता प्राप्त की और विभिन्न पुरस्कारों में $6,500 का नकद पुरस्कार जीता। IIT (BHU) के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने टीम की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और कहा कि उनकी नवाचार और उत्कृष्टता की यह यात्रा अत्यंत प्रेरणादायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *