कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ करार देते हुए कहा कि यह अब आध्यात्मिक आयोजन नहीं रहा। विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने सरकार पर महाकुंभ में व्यवस्थाओं की कमी का आरोप लगाया और कहा कि पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण कई लोगों की जान गई है।
सरकार ने कुंभ के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए” – ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि वह महाकुंभ और मां गंगा का सम्मान करती हैं, लेकिन हकीकत यह है कि सरकार ने इस आयोजन के लिए समुचित व्यवस्थाएं नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि अमीरों के लिए विशेष कैंप बनाए गए हैं, जिनका किराया **रोजाना एक लाख रुपये तक है, लेकिन **गरीबों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 17 फरवरी तक 54.31 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। शुरुआत में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान था, लेकिन यह आंकड़ा इससे कहीं अधिक पहुंच चुका है। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था** और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा।