चंदौली। जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस के जरिए हो रही अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 512.250 लीटर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये है। इस मामले में बिहार के पटना निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एम्बुलेंस पर बिहार और उत्तर प्रदेश की तीन अलग-अलग फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थीं। आरोपी राज्य की सीमा पार करते ही नंबर प्लेट बदल देते थे ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में अपराध और तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 18 फरवरी 2025 को पुलिस ने हाईवे पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। रात करीब 5:40 बजे एक एम्बुलेंस (UP23T7999) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 54 पेटी रॉयल स्टेज बैरल सेलेक्ट (486 लीटर) और 3 पेटी मैजिक मोमेंट (26.250 लीटर) शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुनाल कुमार (निवासी मनेर, पटना, बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब के अलावा तीन फर्जी नंबर प्लेट और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 और बीएनएस की धारा 336(3), 336(4), 338, 340(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एम्बुलेंस को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया है।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक राजेश सिंह के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम के अधिकारी शामिल थे।