चंदौली। जिले की मुगलसराय पुलिस ने वाहन चोरी में सक्रिय एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर चोर बिहार और यूपी से मोटरसाइकिल चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में अपराध रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 18 फरवरी 2025 को सब्जी मंडी तिराहा, मुगलसराय पर चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक चोरी की बाइक के साथ सुभाषनगर गुरुद्वारा के पीछे मौजूद हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन एक आरोपी संदीप गुप्ता उर्फ बहादुर (19) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी लकी जायसवाल फरार हो गया।
गिरफ्तार संदीप गुप्ता ने कबूल किया कि उसने अपने साथी लकी जायसवाल के साथ मिलकर संगम लॉन के पास से बाइक चोरी की थी। पूछताछ में उसने एक अन्य बाइक चोरी की बात भी कबूली, जिसे उसने अपने भाई सुरेश गुप्ता और लकी जायसवाल के साथ मिलकर दुर्गावती (बिहार) से चुराया था।

संजीव की निशानदेही पर पुलिस जब उसके घर पहुंची तो उसका भाई सुरेश गुप्ता भी चोरी की बाइक रखने और बेचने की योजना में शामिल पाया गया। पुलिस ने वहां से एक और बाइक बरामद की, जिसकी नंबर प्लेट फर्जी निकली। जांच करने पर पता चला कि वह बिहार के कैमूर जिले के निवासी अमित कुमार सिंह की बाइक थी।
बरामदगी :-
Hero Splendor Plus (चेसिस नंबर: MBLHAW220RHH07618, इंजन नंबर: HA11E7RHH16657)
Super Splendor Plus (काली रंग की) – चेसिस नंबर से वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर BR45H1275 निकला।
पुलिस ने दोनों भाइयों – संदीप गुप्ता और सुरेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी लकी जायसवाल की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 317 (2), 317(4), 319(2), 318(1), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक ब्रह्माशंकर राय और उनकी टीम शामिल रही।