वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आई.क्यू.ए.सी., एन.एस.एस. एवं जे.के. महिला छात्रावास के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को ‘फाइट अगेंस्ट एनीमिया: अवेयरनेस एंड प्रिवेंशन, फ्री हेल्थ चेक-अप कैंप फॉर गर्ल्स’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन काशी मेडिकेयर, वाराणसी की निदेशक डॉ. शिप्रा धर के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि “एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है।”

डॉ. शिप्रा धर ने हिमोग्लोबिन की कमी से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मौसमी फलों और हरी सब्जियों का सेवन आवश्यक है। शिविर में छात्राओं को निःशुल्क दवा किट भी वितरित की गई।

आई.क्यू.ए.सी. की निदेशक प्रो. नंदिनी सिंह ने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. किरण सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीरज धनखड़ ने किया।
इस अवसर पर मुख्य गृहपति प्रो. तेज बहादुर सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम, डॉ. आनंद शंकर चौधरी, प्रो. अंकिता गुप्ता, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
