वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है, जहां प्रतिदिन साढ़े छह लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर न्यास श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है।

मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने मंगलवार को धाम के विभिन्न प्वाइंट्स का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा संबंधी प्रबंधों का जायजा लिया। धूप तेज होने पर कतार में लगे श्रद्धालुओं के लिए छांव की व्यवस्था कराई गई। उन्होंने श्रद्धालुओं से सीधे संवाद कर फीडबैक लिया और गुड़ व पानी का वितरण कर सेवा भाव प्रकट किया।

मंदिर न्यास विशेष रूप से दिव्यांग, बुजुर्ग एवं गोद में बच्चों को लेकर आए श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था कर रहा है। नन्हे भक्तों के प्रति भी विशेष स्नेह दर्शाते हुए उन्हें चॉकलेट और चिप्स वितरित किए गए। श्रद्धालुओं ने मंदिर न्यास की सेवाभावना की सराहना करते हुए कहा कि महादेव के सच्चे सेवकों की तरह प्रशासन भक्तों की सेवा में जुटा है।
