वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को ‘माई भारत आउटरीच’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि माई भारत पोर्टल भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ विजन को 2047 तक साकार करने में योगदान देगा। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से युवा अपनी योजनाओं और विचारों को साझा कर देश को सुरक्षित दिशा में ले जाने में मदद कर सकते हैं।

मुख्य अतिथि मंजू सिंह, उत्तर प्रदेश एनएसएस की विशेष कार्य अधिकारी, ने इस पोर्टल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पोर्टल युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में जोड़ने और उनकी क्षमताओं को सुधारने का एक प्रभावी मंच प्रदान करता है।

कार्यक्रम में वालंटियर आदर्श आर्य ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पोर्टल की पूरी जानकारी दी। इस दौरान एनएसएस काशी विद्यापीठ के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने भी इस पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें दीप्ति मिश्रा, प्रो. एम.एम. वर्मा, प्रो. के.के. सिंह समेत कई अन्य सम्मानित लोग शामिल थे।
