लखनऊ I उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर सपा और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे अफवाहों का उद्देश्य करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान करना है। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को सनातन संस्कृति का आयोजन करार दिया और कहा कि यह आयोजन किसी सरकार का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण हिंदू धर्म का है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और अन्य विपक्षी दलों ने महाकुंभ का शुरू से विरोध किया है। उन्होंने ममता बनर्जी और लालू प्रसाद यादव के बयान का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि ये नेता महाकुंभ के आयोजन का अपमान कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अगर सनातन संस्कृति का पालन करना अपराध है, तो हम हर बार यह अपराध करेंगे।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में संपूर्ण समाज की आस्था जुड़ी हुई है और इसका अपमान करने वालों को जवाब दिया जाएगा। विपक्षी नेताओं के द्वारा महाकुंभ पर उठाए गए सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन पूरी दुनिया में एक उदाहरण है और इसे लेकर जो कुछ भी बुरा बोला जा रहा है, वह केवल राजनीति का हिस्सा है। इससे पहले, उर्दू और हिंदी को लेकर सदन में की गई बहस में भी मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाए कि वे अपनी निजी हितों के लिए उर्दू को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं।