उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, लेकिन यह देखकर विपक्ष का हाजमा खराब हो गया है।
‘कुंभ का विरोध करने वाले अपनी पार्टी को रसातल में ले जा रहे हैं’
मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव हों या ममता बनर्जी, जो भी महाकुंभ का विरोध कर रहा है, वह अपनी पार्टी को खुद ही रसातल में ले जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी के मुखिया और उनके सहयोगियों को ज्ञान न देना ही बेहतर है। प्रदेश में तेज गति से विकास हो रहा है, लेकिन यह सपा को दिखाई नहीं देता। कुंभ की सफलता से वे बेचैन हो गए हैं और बार-बार इसका विरोध कर रहे हैं।”
केशव मौर्य ने विपक्ष पर किया तीखा हमला
डिप्टी सीएम ने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा, “अखिलेश यादव और ममता बनर्जी जैसे नेता केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। इन्हें महाकुंभ की विराटता से चिढ़ हो रही है। महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है।”