लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की घड़ी आ गई है और इस बार परीक्षाएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के दौरान नकल विरोधी कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा, जिससे नकल कराने वाले सिंडिकेट और नकल करने वाले छात्र कानूनी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और प्रदेशभर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
कानपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हाई स्कूल के 46,665 और इंटरमीडिएट के 47,606 छात्रों सहित कुल 94,271 छात्र परीक्षा देंगे। इसके लिए 123 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सख्त निगरानी के लिए हाईटेक इंतजाम :-
- हर परीक्षा कक्ष में 2 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो वॉयस सिस्टम से लैस होंगे।
- सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
- 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 123 केंद्र व्यवस्थापक और 123 बाहरी केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा को पारदर्शी बनाने में जुटे रहेंगे।
- परीक्षा में राज्य, मंडल और जिला स्तर पर 11 सचल दलों की टीमें औचक निरीक्षण करेंगी।
परीक्षा दो पालियों में होगी :-
- सुबह की पाली : 8:30 बजे से 11:45 बजे तक
- दोपहर की पाली : 2:00 बजे से 5:15 बजे तक
सरकार और प्रशासन का लक्ष्य परीक्षा को पूरी तरह नकलविहीन और पारदर्शी बनाना है। अब देखना होगा कि इन कड़े इंतजामों के बीच परीक्षा कितनी सफल होती है।