नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में गरज -चमक के साथ बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ हुई, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 से अधिक जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। सहारनपुर से मथुरा और गोंडा से रामपुर तक 20 फरवरी को आसमान में काले बादलों की आवाजाही रहेगी। गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है। वहीं, वाराणसी और बरेली में सूरज बादलों की ओट से झांकता रहेगा। हालांकि, दिन में धूप निकलने से ठंड का असर कम हो चुका है, लेकिन सुबह के समय ठंडक का अहसास बना हुआ है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सबसे ठंडा जिला कौन रहा?

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के अनुसार, बुधवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सबसे अधिक तापमान प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया, जहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

आज कैसा रहेगा मौसम?

फरवरी में पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश देखी गई। देर रात और सुबह के समय प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसी तरह एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में भी यही स्थिति बनी रह सकती है।

किन जिलों में होगी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, मथुरा, गाजियाबाद, अलीगढ़, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बदायूं, अमरोहा और बिजनौर सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बादलों की गड़गड़ाहट भी सुनाई दे सकती है। 21 फरवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, और सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है।

नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, 24 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इससे मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आगामी 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, जिसके बाद यह फिर से 2 डिग्री तक गिर सकता है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

21 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है। 22 से 25 फरवरी तक भी मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन इस दौरान कोहरा छाने की संभावना है। तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *