वाराणसी। लोहता रिंग रोड फेज टू पर आज सुबह 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदते हुए फरार हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय विवेक कुमार पांडेय के रूप में हुई है, जो लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव का निवासी था।
युवक अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक से राजा तालाब से घर लौट रहा था, तभी ओवरटेक करते हुए वह ट्रक के सामने आ गया और ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
मृतक के परिजनों को सूचना दी गई, जिनकी अपील पर पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और शव को लिखापढ़ी कर लिया गया। विवेक पांडेय तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ट्रक चालक की पहचान करने और फरार वाहन का पता लगाने में जुटी है। एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे।