वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 फरवरी से और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी। विधि संकाय के अध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षाएं अपराह्न 01 बजे से 04 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
समाजकार्य विभाग के एमएसडब्ल्यू तृतीय सेमेस्टर (एनईपी) की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. एम.एम. वर्मा ने बताया कि यह परीक्षा अपराह्न 02 बजे से 04 बजे तक समाज संकाय में संपन्न होगी।