वाराणसी में 2.5 करोड़ का अवैध गांजा बरामद, प्रयागराज के दो तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी। थाना लंका पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) प्रयागराज की संयुक्त टीम ने 500 किलो अवैध गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

गिरफ्तारी 20 फरवरी 2025 को डाफी सर्विस लेन, मैक्सवेल अस्पताल के पास हुई। आरोपियों की पहचान शेषमणी पटेल उर्फ देवराज पटेल (निवासी प्रयागराज) और सुभाष चंद्र मिश्रा उर्फ भगत (निवासी प्रयागराज) के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्करों के पास से एक कंटेनर ट्रक, महिंद्रा XUV 500 कार, 4 मोबाइल फोन और 82,200 रुपये नकद बरामद किए हैं।

वाराणसी में 2.5 करोड़ का अवैध गांजा बरामद, प्रयागराज के दो तस्कर गिरफ्तार वाराणसी में 2.5 करोड़ का अवैध गांजा बरामद, प्रयागराज के दो तस्कर गिरफ्तार

लंका पुलिस और ANTF प्रयागराज की टीम ने 19 फरवरी की रात डाफी टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन में बने गुप्त स्कीम और एक कार में प्लास्टिक की कुल 20 बोरियों में छिपा 500 किलो गांजा बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर प्रयागराज, मिर्जापुर और भदोही में बेचते थे। यह माल दो वाहनों में लाया जा रहा था, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते गिरोह के सदस्य पकड़े गए। मुख्य आरोपी शेषमणी पटेल के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे शामिल हैं। वहीं, सुभाष चंद्र मिश्रा के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

वाराणसी में 2.5 करोड़ का अवैध गांजा बरामद, प्रयागराज के दो तस्कर गिरफ्तार वाराणसी में 2.5 करोड़ का अवैध गांजा बरामद, प्रयागराज के दो तस्कर गिरफ्तार

इस अभियान में सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर ईशान सोनी, प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र, चौकी प्रभारी रमना धर्मेंद्र राजपूत और ANTF प्रयागराज के कई अधिकारियों की अहम भूमिका रही। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *