वाराणसी I भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार को काशी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
जेपी नड्डा नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद वे बाबा दरबार में पूजन करेंगे और वाराणसी के जनप्रतिनिधियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
नड्डा सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान वे वाराणसी में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के निर्माण की समीक्षा करेंगे, जिसके लिए योगी सरकार ने 400 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इसके अलावा वे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद वे नमो घाट पहुंचेंगे, जहां सांस्कृतिक संध्या का हिस्सा बनेंगे। जेपी नड्डा रात 7:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।