भोपाल I केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शनिवार को एक ऐसी घटना घटी, जिससे आम यात्री अक्सर गुजरते हैं। उन्हें एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी और धंसी हुई सीट अलॉट कर दी गई। भोपाल से दिल्ली जाने के दौरान जब वे सीट पर बैठे, तो असुविधा के कारण उन्होंने एयर इंडिया पर जमकर नाराजगी जताई।
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा करते हुए लिखा कि एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स को पहले से पता था कि सीट खराब है, फिर भी उसका टिकट बेचा गया। उन्होंने कहा कि यात्रियों से पूरा पैसा लेकर उन्हें खराब सीट देना एक तरह का धोखा है।
क्या है पूरा मामला?
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को शुक्रवार को भोपाल से दिल्ली जाना था। उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में टिकट बुक कराया था। उन्हें सीट नंबर 8C दी गई, जो टूटी हुई थी और अंदर धंसी हुई थी। मंत्री ने जब क्रू मेंबर्स से इसकी शिकायत की, तो उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले ही इसकी जानकारी थी, फिर भी यह सीट बेची गई।
शिवराज सिंह ने आगे लिखा, “मेरे सहयात्रियों ने आग्रह किया कि मैं उनकी सीट ले लूं, लेकिन मैं किसी और को तकलीफ नहीं देना चाहता था, इसलिए मैंने इसी सीट पर यात्रा पूरी की।”

टाटा कंपनी पर भी उठाए सवाल
शिवराज सिंह ने एयर इंडिया के प्रबंधन पर भी सवाल उठाए और कहा, “मुझे लगा था कि टाटा समूह के हाथों में जाने के बाद एयर इंडिया की सेवाओं में सुधार हुआ होगा, लेकिन यह मेरा भ्रम निकला। यात्रियों से पूरा पैसा लेकर उन्हें कष्टदायक सीट देना अनैतिक है।”
एयर इंडिया ने मांगी माफी
इस विवाद के बाद एयर इंडिया ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवराज सिंह चौहान से माफी मांगी। कंपनी ने लिखा, “आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। हम भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं।”