वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास, विद्युत आपूर्ति, सड़क निर्माण, अग्निशमन सुविधाओं और पर्यावरण सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 33/11 केवी सब-स्टेशन की स्थापना हेतु 4.16 करोड़ रुपये की मांग पर चर्चा हुई। इसे बिजनेस प्लान 2025-26 में शामिल कर स्वीकृत कराने की प्रक्रिया चल रही है। उद्यमियों पर अतिरिक्त बिल भारित करने के मुद्दे पर विद्युत विभाग को शनिवार तक बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

यूपीसीडा द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों, नालियों, फुटपाथ, ट्रक पार्किंग, वृक्षारोपण आदि के लिए 63.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि उद्योग बंधु कमेटी कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करे।
रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन के निर्माण का कार्य जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मंडलायुक्त ने कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता की निगरानी के निर्देश दिए। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु क्षमता वृद्धि के कार्यों को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मंडलायुक्त ने वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के डीएम व एसपी को 15 मार्च तक सभी अवैध ईंट भट्ठों को बंद कराने और 28 फरवरी तक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। संबंधित तहसील के एसडीएम की जवाबदेही तय की गई। मध्यस्थता काउंसिल की बैठक में कई वित्तीय विवादों पर चर्चा हुई। अजय आयरन बनाम नारायण कृषि उद्योग में सहमति बनी, जबकि अन्य लंबित मामलों में अंतिम अवसर प्रदान किया गया।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह सहित मंडल के उपायुक्त उद्योग व बड़ी संख्या में उद्योगपति उपस्थित रहे।