वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पंत प्रशासनिक भवन स्थित राधाकृष्णन सभागार में हुई इस बैठक में परीक्षा, ‘पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय’, साइकिल यात्रा, महिला दिवस मनाने समेत अन्य विषयों पर अहम निर्णय लिए गए।
कुलपति प्रो. त्यागी ने जानकारी दी कि स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी परीक्षा विभाग द्वारा तैयार की जा चुकी है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी प्रतियोगी परीक्षा के दिन विश्वविद्यालय की परीक्षा का आयोजन न हो। साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि कोई पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है, तो उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से पूरा कराया जाए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष अपने विभागों में स्वयम पोर्टल के पाठ्यक्रम को लेने के लिए अध्ययन समिति में प्रस्ताव पास कर इसे लागू करेंगे। कुलपति ने कहा कि स्वयम पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के आर्थिक सुधार के साथ-साथ नैक ग्रेडिंग में सुधार में भी सहायक होगा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह पर प्रतिबंध जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भाषण प्रतियोगिता और नाट्य प्रस्तुतियों के आयोजन की योजना बनाई गई। इस कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. शैला परवीन को नियुक्त किया गया। ‘पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय’ कार्यक्रम के लिए प्रो. निरंजन सहाय को समन्वयक बनाया गया, जो 07 मार्च को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अभिभावक और विश्वविद्यालय कर्मचारी एक साथ पुस्तक पढ़ेंगे।

साथ ही, मार्च के पहले सप्ताह में साइकिल यात्रा और दहेज प्रथा निवारण, नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। बैठक में कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक हरीश चंद, उपकुलसचिव आनंद कुमार मौर्य समेत अन्य प्रमुख अधिकारी और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
