वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मुख्य परिसर, गंगापुर और एन.टी.पी.सी. परिसर में एम.ए. हिन्दी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 01 से 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा अपराह्न 02 से 04 बजे तक होगी, जिसे हिन्दी और अन्य भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजमुनि ने बताया।
वाणिज्य विभाग में पी-एच.डी. प्रवेश 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 मार्च निर्धारित की गई है। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने बताया कि इस आवेदन के लिए शैक्षिक दस्तावेज, आरक्षण प्रमाणपत्र, शोध प्रवेश परिणाम (नेट/जे.आर.एफ.), शोध प्रस्ताव (रिसर्च प्रपोजल) और पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन सहित आवेदन पत्र विभाग में जमा करना होगा।
अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे तीन वर्षों तक कहीं अन्यत्र सेवारत या अध्ययनरत न हों, अन्यथा उनका पंजीकरण निरस्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र में मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप और ईमेल आईडी का उल्लेख करना भी अनिवार्य है। विभाग में निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद शुल्क रसीद की छायाप्रति भी आवेदन के साथ जमा करनी होगी।