वाराणसी। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाशिवरात्रि, होली और प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि पर्व पर वाराणसी के सभी प्रमुख शिवालयों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। साथ ही, सड़क मार्गों की प्रकाश व्यवस्था,सड़कों के पैचवर्क और सीवर ओवरफ्लो तथा वाटर लीकेज जैसी समस्याओं को तत्काल दुरुस्त करने के आदेश दिए गए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने को कहा। इसके अलावा, महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी प्रमुख शिवालयों पर पेयजल टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।