
वाराणसी I काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एम्फीथिएटर एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान पर चल रहे ओलंपियन पद्मश्री मोहम्मद शाहिद अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के छठवें दिन खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में पंजाब नेशनल बैंक, दिल्ली और इंडियन ऑयल, दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली।
पहले सेमीफाइनल में पीएनबी, दिल्ली ने संयुक्त हॉकी छात्रावास, यूपी को 4-2 से हराया, जबकि इंडियन ऑयल, दिल्ली ने यूपी पुलिस, लखनऊ को 4-2 से मात दी।
पीएनबी दिल्ली बनाम संयुक्त हॉकी छात्रावास, यूपी
पहले मुकाबले में संयुक्त हॉकी छात्रावास, यूपी ने तेज शुरुआत की और 8वें मिनट में केतन कुशवाहा के पेनल्टी कॉर्नर गोल से 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन अगले ही मिनट में पीएनबी दिल्ली के सत्येंद्र कुमार ने शानदार स्टीक वर्क दिखाते हुए फील्ड गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।
22वें मिनट में पीएनबी के सचिन ने एक और फील्ड गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। इसके बाद 48वें मिनट में नवीन अंतिल ने बेहतरीन मूव के साथ स्कोर 3-1 कर दिया।
हालांकि, यूपी छात्रावास की टीम ने वापसी की कोशिश की और 54वें मिनट में मो. कैफ ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल कर स्कोर 2-3 कर दिया। लेकिन 58वें मिनट में पीएनबी के सुमित टोपो ने पेनल्टी कॉर्नर गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई।

इंडियन ऑयल दिल्ली बनाम यूपी पुलिस, लखनऊ
दूसरे सेमीफाइनल में इंडियन ऑयल दिल्ली की टीम ने शानदार शुरुआत की और 7वें मिनट में गुरजिंदर सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर 1-0 की बढ़त दिलाई। 25वें मिनट में सुमित कुमार ने फील्ड गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।
इसके बाद यूपी पुलिस ने जोरदार वापसी की। 32वें मिनट में अरुण साहनी ने फील्ड गोल कर स्कोर 1-2 किया और 34वें मिनट में अमित यादव ने पेनल्टी कॉर्नर गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
हालांकि, 45वें मिनट में इंडियन ऑयल के सुमित कुमार ने एक और गोल कर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया। 55वें मिनट में त्रिलोकी वेनवेसी ने फील्ड गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया और टीम को शानदार जीत दिलाई।
मुख्य अतिथि व सम्मान समारोह

सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव का स्वागत क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विमला सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद कुमार कनौजिया, पद्मश्री मोहम्मद शाहिद की पत्नी परवीन शाहिद, अनील शर्मा, डॉ. मंजूर आलम अंसारी, अकरम महमूद, कनाईचंद्र तलापात्रा समेत कई खेल प्रेमी और अधिकारी उपस्थित रहे।
फाइनल और तीसरे स्थान के मुकाबले
तीसरे स्थान के लिए – संयुक्त हॉकी छात्रावास, यूपी बनाम यूपी पुलिस, लखनऊ (24 फरवरी, सुबह 11:00 बजे)
फाइनल मुकाबला – पंजाब नेशनल बैंक, दिल्ली बनाम इंडियन ऑयल, दिल्ली (24 फरवरी, दोपहर 1:00 बजे)
इसके अलावा, आज एक मैत्रीपूर्ण मुकाबला इंटरनेशनल वाराणसी बनाम बनारस एकादश के बीच खेला गया, जिसमें बनारस एकादश ने 2-1 से जीत दर्ज की। इस आयोजन का प्रायोजन श्री दिलीप गुप्ता ने किया।