वाराणसी: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। जिलाधिकारी एस. राज लिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नागा साधु भी बड़ी संख्या में बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजन के लिए आएंगे।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के दर्शन कराने के लिए मंदिर और पुलिस प्रशासन ने मिलकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। डीएम ने बताया कि गर्भगृह के चारों दरवाजों से दर्शन की व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु सुगमता से बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकें।
नागा साधुओं के प्रतिनिधियों से चर्चा
महाशिवरात्रि पर व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए नागा साधुओं के प्रतिनिधियों, मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ कई चरणों में बातचीत हो चुकी है। सभी विभाग समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो।
महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था
महाकुंभ के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के काशी आगमन की संभावना को देखते हुए उनके सुगम दर्शन और आवागमन के लिए भी विशेष तैयारियां की गई हैं। प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।
प्रशासन का आश्वासन – कोई असुविधा नहीं होगी
डीएम एस. राज लिंगम ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा नहीं होने दी जाएगी। श्रद्धालुओं को सुचारू दर्शन और पूजन का अनुभव मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं।