वाराणसी I काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फीथिएटर एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पर आयोजित ओलंपियन पद्मश्री मो. शाहिद अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइज़मनी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला गया। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) दिल्ली ने इंडियन ऑयल दिल्ली को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 (7-6) से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 2 लाख रुपये नगद पुरस्कार मिला, जबकि उपविजेता इंडियन ऑयल को 1 लाख रुपये से संतोष करना पड़ा।
फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। तेज शुरुआत के साथ पीएनबी ने चौथे मिनट में सत्येंद्र कुमार के फील्ड गोल से 1-0 की बढ़त बना ली। 22वें मिनट में इंडियन ऑयल के अफन यूसुफ ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद पीएनबी के विक्रमकांत ने 2-1 से बढ़त दिलाई, लेकिन इंडियन ऑयल के गुरजिंदर सिंह ने 47वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर स्कोर फिर बराबर कर दिया।
58वें मिनट में मनप्रीत के फील्ड गोल से इंडियन ऑयल ने 3-2 की बढ़त बनाई, लेकिन अगले ही मिनट में पीएनबी के गुरु सिमरन सिंह ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल कर स्कोर 3-3 कर दिया। निर्णायक पेनाल्टी शूटआउट में पीएनबी के लवप्रीत सिंह, अभिमन्यु, नवीन अंटिल और महिपाल ने शानदार निशाने साधे, जबकि इंडियन ऑयल से अफन यूसुफ, त्रिलोकी वेनवेन्सी और विक्रमजीत सिंह ही गोल करने में सफल रहे।
तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में संयुक्त छात्रावास ने यूपी पुलिस को 7-3 से हराया। यूपी पुलिस के अंकित प्रजापति ने 7वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन 9वें मिनट में शाहरूख अली ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद केतन कुशवाहा (12वें और 38वें मिनट) और अश्विनी सिंह (15वें मिनट) के गोल से संयुक्त छात्रावास ने 4-1 की बढ़त बना ली। यूपी पुलिस के अमित यादव (41वें मिनट) और विशाल कुमार वर्मा (46वें मिनट) ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर स्कोर 3-4 किया, लेकिन संयुक्त छात्रावास की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की और 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार जीता।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने विजेताओं को सम्मानित किया। उनके साथ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह और डॉ. मंजूर आलम भी मौजूद रहे। प्रथम पुरस्कार डॉ. डी.के. धुरेहा (पूर्व सचिव, बीएचयू) ने दिया, द्वितीय पुरस्कार दिलीप गुप्ता (समाजसेवी) ने प्रदान किया और तृतीय पुरस्कार डॉ. भगवान राय (सेवानिवृत्त क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी) ने दिया।
इस अवसर पर पद्मश्री मो. शाहिद की पत्नी परवीन शाहिद, उनके पुत्र मो. सैफ, बीएचयू के उप निदेशक डॉ. खुर्शीद अहमद, प्रो. अखिल मेहरोत्रा, हॉकी बीएचयू के अंकित गुप्ता और विनोद कन्नौजिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।