वाराणसी। महाशिवरात्रि और प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने तीन नए होल्डिंग एरिया – प्रयागराज होल्डिंग, अयोध्या होल्डिंग और बिहार होल्डिंग बनाए हैं।
स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। महाशिवरात्रि के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को इन होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा, जिससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ न बढ़े और ट्रेनों का संचालन सुचारू बना रहे। सिर्फ उन्हीं यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी, जिनकी ट्रेन का समय नजदीक होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि स्टेशन पर सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। प्रयागराज और बिहार जाने वाली ट्रेनों के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म निर्धारित किए गए हैं, जिससे यात्रियों को आसानी होगी। इसके अलावा, रेलवे पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन या डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से लें, ताकि अनावश्यक भीड़भाड़ से बचा जा सके।