वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी विभाग में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 03 मार्च से आरंभ होगी। प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. नवरत्न सिंह के अनुसार, परीक्षा का समय अपराह्न 02 से 04 बजे तक निर्धारित किया गया है।
विधि विभाग में एल-एल.एम. चतुर्थ सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा 07 मार्च को आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार ने जानकारी दी कि यह परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से विधि विभाग में होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को लघुशोध प्रबन्ध के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया, अन्यथा उनकी मौखिकी परीक्षा संभव नहीं हो पाएगी।