वाराणसी। रीवैप योजना के तहत नरिया क्षेत्र में बिजली के पोल और तार बदले जाने का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते मंगलवार को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
बिजली विभाग के अनुसार, नरिया उपकेंद्र के गांधीनगर फीडर से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। वहीं, कंदवा उपकेंद्र से सुबह 11:30। बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए पहले से आवश्यक तैयारियां कर लें।