प्रयागराज I प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। महाकुंभ ने तीर्थ स्थलों को जोड़ा और यूपी को एक नई पहचान दिलाई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है और मेडिकल कॉलेजों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए महाकुंभ की व्यवस्थाओं की चर्चा की और विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
विपक्ष पर कसा तंज
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादियों और वामपंथियों को सनातन की सुंदरता रास नहीं आ रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए कहा, “महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसे वही मिला। गिद्धों को लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली, जबकि आस्थावानों को पुण्य, गरीबों को रोजगार और श्रद्धालुओं को स्वच्छ व्यवस्था मिली।”
उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ ने पूरी दुनिया को भारत की सनातन एकता का संदेश दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विजन को साकार किया।
जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर लोगों ने किया स्नान
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सभी जाति और वर्ग के लोगों ने एक ही घाट पर बिना भेदभाव स्नान किया। यह भारत की सांस्कृतिक एकता और सनातन परंपरा की अद्भुत सुंदरता को दर्शाता है।
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों की नीयत में खोट है। सनातन की महिमा को समाजवादी और वामपंथी कभी समझ नहीं सकते। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से भी प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ है।