वाराणसी I वाराणसी जिले में मंगलवार को गंगा नदी में डूबने से दो पर्यटकों की मौत हो गई। दोनों पर्यटक नेपाल और राजस्थान से काशी दर्शन के लिए आए थे। पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचगंगा घाट पर हुई, जहां नेपाल निवासी राजेश श्रेष्ठ (32) नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूब गए। दूसरी घटना आदमपुर थाना क्षेत्र के सक्का घाट पर हुई, जहां राजस्थान निवासी अनिल जी स्वामी (26) की डूबने से मौत हो गई।
पहली घटना: पंचगंगा घाट पर नेपाल निवासी की डूबने से मौत
नेपाल के जिला दुआखुर निवासी राजेश श्रेष्ठ अपने चार दोस्तों के साथ काशी घूमने आए थे। मंगलवार सुबह पंचगंगा घाट पर स्नान करते समय उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए। दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस और डीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरी घटना: सक्का घाट पर राजस्थान के युवक की मौत
राजस्थान के नवी मंडी तहसील गड़साना निवासी अनिल जी स्वामी अपने परिवार के साथ काशी दर्शन के लिए आए थे। सक्का घाट पर स्नान करते समय वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। मौके पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। दोनों घटनाओं की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है, और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।